इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने मनायी अम्बेडकर जयन्ती
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने बाबा साहब के संविधान निर्माण और दलित उत्थान के प्रयासों को याद किया। स्थानीय नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों को संबोधित किया। उन्होंने बाबा साहब के विचारों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष सन्तोष भारती ने कहा कि यह कार्यक्रम हर साल और भव्य रूप में किया जाएगा। इससे नई पीढ़ी उनके आदर्शों से प्रेरणा ले सकेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष सन्तोष भारती, उपाध्यक्ष अंशुल भारती, कोषाध्यक्ष रामनरेश भारती, सचिव धर्मेन्द्र भारती, उपसचिव हरेंद्र भारती, पंकज कुमार, संदीप कुमार, अवधेश कुमार, शोभनाथ आदि मौजूद रहे।