Jaunpur Samachar : राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन ने मनायी अम्बेडकर जयन्ती

National Human Rights Organization celebrated Ambedkar Jayanti


जौनपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिलाध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि भारत रत्न, संविधान निर्माता एवं हमारे देश के पहले कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर का संविधान बनाने में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, इसीलिए उनको संविधान निर्माता कहा जाता है। उन्होंने समाज में पर्याप्त मात्रा में फैली असमानता, भेदभाव, छुआछूत जैसी गंभीर समस्या को जड़ से खत्म कर दिया और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एक समान अधिकार दिलाने का कार्य किया हैं। प्रदेश सचिव ने यह बताया कि हमारे देश में हर एक व्यक्ति चाहे वह उच्च जाति का हो, चाहे वह निम्न का हो, सबको एक समान अधिकार दिलाने का कार्य किया बाबा साहेब ने किया है। अब किसी भी प्रकार का समाज में भेदभाव नहीं है। सब एक—दूसरे के साथ मिलजुलकर अपना जीवन व्यतीत करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष मड़ियाहूं अलख निरंजन गौतम ने किया।

इस अवसर पर राज जायसवाल, रितेश चंद्रेश जायसवाल, फिरोज खान, नीरज कुमार, अंकित मौर्य, संतोष शर्मा, मुकेश यादव, अनिल वर्मा, सनी कुमार, राजकमल मंगला, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, रितेश कुमार, शक्ति कुमार, हृदेश कुमार, आदर्श कुमार, प्रदीप कुमार, रिशु भास्कर, शशांक कुमार, सुमित कुमार, मनीष कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534