चंदवक,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीम राव आंबेडकर की जगह-जगह जयंती समारोह आयोजित कर राष्ट्र के प्रति किए गए योगदान को याद करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की गई।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के प्रबल पक्षधर थे डॉ. भीमराव अम्बेडकर
बता दें कि चंदवक बाजार के गाजीपुर रोड पर स्थित आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष कोइलारी में किसान नेता अजीत सिंह के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती पर रैली निकाली गई। मुकुरीपुर,खलियाखास गांव स्थित आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष, कसिली में आंबेडकर पार्क में, हरिहरपुर बढ़यापार स्थित रविदास मंदिर परिसर में सहित दर्जनों स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई। इसके अलावा भाजपा डोभी मंडल अध्यक्ष अभिनव सिंह गोलू व आंबेडकर जयंती समारोह के संयोजक संजय कुमार सोनकर के नेतृत्व में चंदवक सहित दर्जनों स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर जयंती मनाई गई।