जलालपुर, जौनपुर । भाजपा मण्डल जलालपुर के तत्वावधान में मण्डल के सभी बूथों पर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। नेवादा में अंबेडकर युवा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने बाबा साहेब के जीवन और उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि बाबा साहेब न केवल संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के प्रबल पक्षधर थे। वे किसी एक जाति या दल के नेता नहीं, बल्कि समूचे भारतीय समाज के लिए प्रेरणास्रोत और पूजनीय व्यक्तित्व हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में एकता और समानता को और सशक्त करना चाहिए।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : रामपुर में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर की जयंती, निकाली गई शोभायात्रा
कार्यक्रम के दौरान कृष्णचंद्र चौबे ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया, जिसने उपस्थित लोगों में बाबा साहेब के विचारों के प्रति और गहरी आस्था जागृत की। बाबा साहेब के सामाजिक सुधार, शिक्षा और दलित उत्थान के लिए किए गए कार्यों को भी याद किया गया। जयंती समारोह में भारी संख्या में स्थानीय लोग और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने बाबा साहेब के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। यह आयोजन बाबा साहेब के प्रति सामाज की अपार श्रद्धा और उनके विचारों की प्रासंगिकता को दर्शाता है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पंकज सिंह,प्रदीप कुमार,रणविजय सिंह,गुरुचरण सोनकर, भैयालाल सरोज, धीरेन्द्र सिंह,विपिन मिश्रा,सुशील निषाद,राजेश यादव,योगेश दुबे,सत्यम उपाध्याय,विनोद कुमार,नितेश यादव,पिंटू निषाद आदि उपस्थित रहे।