इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : अम्बेडकर जयंती पर 500 से अधिक लोगों को पिलाया गया रूहअफ़जा
क्षेत्र के भानापुर गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर के विषय संघर्ष और संविधान निर्माण में दिए गए योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई । नगर पंचायत रामपुर के बरसठी रोड पर आयोजित कार्यक्रम में चैयरमेन विनोद जायसवाल ने माल्यार्पण कर बाबा साहब को याद किया गया।इस दौरान विनोद कुमार जायसवाल, ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह, मनोज कुमार प्रधान,सनोज कुमार सभासद, रामदेव गौतम, शिवकुमार, राकेश कुमार, लालबहादुर यादव,डा.एस पी राज, अशोक कुमार, संतोष कुमार, मनीष जायसवाल, संजय सोनकर, विकास, सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। शोभायात्रा में भानापुर, रामपुर ,कोटि गांव,धनुहां आदि स्थानों के लोगो ने जुलूस में एकत्रित होकर पूरे रामपुर बाजार तक भ्रमण करते हुए पुनः अपने -अपने स्थान पर पहुंच कर समाप्त किया गया। वही क्षेत्र में जगह जगह बाबा साहब की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।