Jaunpur Samachar : अम्बेडकर जयंती पर 500 से अधिक लोगों को पिलाया गया रूहअफ़जा

More than 500 people were given Rooh Afza on Ambedkar Jayanti

जलालपुर, जौनपुर । जलालपुर बाजार में अम्बेडकर जयंती के अवसर पर निकाले गए भव्य जुलूस का बाजारवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जयमाला परिवार के बाबू सलीम, बाबू वसीम, मेहनाज, रियाज, वाजिद अली, सोहराब, रूस्तम और रेहान द्वारा विशेष इंतजाम किए गए।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : पारिवारिक झगड़े को लेकर विवाद कर रहा युवक गिरफ्तार 

बता दें कि गर्म मौसम को देखते हुए जुलूस में शामिल प्रतिभागियों को रूहअफ़जा शर्बत पिलाकर स्वागत किया गया। सिरकोनी, इजरी, सेहमलपुर और लालपुर से आए अलग-अलग जुलूसों में सम्मिलित करीब 500 से अधिक लोगों ने इस ताजगी भरे पेय का आनंद उठाया। जुलूस में शामिल लोगों और राहगीरों ने जयमाला परिवार की इस सेवा भावना की सराहना की और कहा कि यह कार्य सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का उत्कृष्ट उदाहरण है। आयोजकों का कहना है कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और समरसता भाई चारा को मजबूत करने का कार्य करते हैं तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाते हैं।

इस भव्य जुलूस में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष बात यह रही कि जयमाला परिवार के छोटे-छोटे बच्चें अयान, अरहान, सनवेग, अंशवेग और जीशान ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और लोगों को शर्बत पिलाकर सेवा में योगदान दिया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534