Jaunpur News : पहलगाम आतंकी हमले की धर्म गुरुओं ने की निंदा

Jaunpur News: Religious leaders condemn Pahalgam terrorist attack
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की किया मांग

जौनपुर। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है। मंगलवार को आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 26 लोगों को शहीद मौत के घाट उतार दिया। दिल दहला देने वाले इस आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को बेगमगंज स्थित जामिया इमाम जाफर सादिक़ में धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए और घायलों की सलामती के लिए दुआ और इस घटना में शामिल लोगों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

इसे भी देखें | Jaunpur News : एक कॉल, तीन बार तलाक और तबाह हो गई विवाहिता की जिंदगी

इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की हम सख़्त लफ़्ज़ों में निंदा करते हैं और जो लोग मारे गए हैं उनके परिजनों से हमदर्दी का इजहार करते हैं साथ ही घायलों को जल्दी स्वस्थ होने के लिए दुआ करते हैं। उन्होंने कश्मीर की अवाम से अपील करते हुए कहा कि अमन और शांति बनाए रखें और आतंकवाद को खत्म करने में मदद करें, इसके साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें। मौलाना ने केंद्र सरकार से भी अपील की है कि हमले के जिम्मेदार लोगों को खासकर पाकिस्तान को ऐसी सज़ा दिया जाए ताकि आने वाली उनकी नस्ले याद रखे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस मौके पर मौलाना अम्बर अब्बास खान, मौलाना शाजान ज़ैदी, मौलाना ज़ियाफ़्त हुसैन, शम्सुल हसन, सादिक़ रिज़वी, आक़िफ़ हुसैनी आदि मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534