खुटहन, जौनपुर। धार्मिक अनुष्ठान से पूर्व निकाली जाने वाली कलश यात्रा लोगों में धर्म के प्रति जागरण और धार्मिक नवचेतना का प्रतीक के रुप में स्वीकार किया गया है। उक्त बातें डिहियां गांव में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत भागवत कथा के दौरान भागवताचार्य पूज्य हरिचयन जी महाराज ने कलश यात्रा के समय लोगों को धर्मोपदेश देते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि धर्म की स्थापना एवं संतों के कल्याण हेतु भगवान विभिन्न रुपों में धरती पर अवतरित हुये हैं। इस अवसर पर हरिनाथ मिश्र, दयाशंकर मिश्र, सूरज मिश्र, भानु प्रकाश मिश्र, प्रभाकर मिश्र, सूर्यमणि मिश्र, ईश नारायण मिश्र, रजनीश मिश्र, गौरव मिश्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे। मुख्य यजमान श्याम कार्तिक मिश्र एवं उर्मिला देवी ने सबका आभार व्यक्त किया।
इसे भी देखें |