Jaunpur Samachar : बिट्टू किन्नर को मिली नयी जिम्मेदारी

Bittu Kinnar got a new responsibility

क्राइम रिसर्च इंटेलिजेंट ब्यूरो ट्रस्ट के किन्नर प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

खेतासराय, जौनपुर। अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की गुलाबी समिति की जिलाध्यक्ष बिट्टू किन्नर को मिली नई जिम्मेदारी। क्राइम रिसर्च इंटेलिजेंट ब्यूरो ट्रस्ट की किन्नर प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय योगदान के लिए पहचानी जाने वाली बिट्टू किन्नर, जो अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट की गुलाबी समिति की जिलाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, को अब क्राइम रिसर्च इंटेलिजेंट ब्यूरो ट्रस्ट की किन्नर प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : 14 अप्रैल को बंद रहेंगे मदिरालय

इस नियुक्ति की घोषणा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने एक समारोह में की जहाँ समाजसेवियों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। बिट्टू किन्नर की इस नियुक्ति को सामाजिक समरसता और हाशिए पर खड़े समुदायों के प्रतिनिधित्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

बिट्टू किन्नर ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को एक अवसर नहीं, बल्कि समाज की सेवा का एक माध्यम मानती हूँ। मैं हर उस व्यक्ति की आवाज बनना चाहती हूँ जिसे आज भी अनसुना किया जाता है। गौरतलब है कि बिट्टू किन्नर लंबे समय से समाजसेवा में सक्रिय हैं और खास तौर पर शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता को लेकर कार्य करती रही हैं। उनकी नियुक्ति से समाज में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है।

इस अवसर पर संस्था यूथ प्रेसिडेंट अमर सिंह, मनीष गुप्ता (धर्मरक्षक), डॉ. अमलेंद्र गुप्ता, अनूप मोदनवाल, सत्यम जायसवाल, मनीष यादव समेत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534