जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर चौराहे पर स्थित एक मिष्ठान की दुकान पर 3 की संख्या में पहुंचे मनबढ़ों ने समोसा खाने के बाद पैसा मांगने पर दुकानदार के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर के घायल कर दिया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर चौराहे पर अशोक मौर्य की मिष्ठान की दुकान है। बुधवार को दोपहर में 2 बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के बलुआघाट निवासी रवि सोनकर दो अन्य युवकों के साथ बाइक से अशोक मौर्य की दुकान पर पहुंचे। तीनों युवकों ने समोसे खाए।
इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : राहगीरों को नवनिर्मित पुल पर अप्रोच रोड न होने से हो रही परेशानी
दुकानदार ने जब पैसा मांगा तो रवि सोनकर व दो अन्य युवकों ने गाली-गलौज देते हुए पास में रखे धारदार हथियार से अशोक के ऊपर हमला कर दिया जिससे 55 वर्षीय अशोक मौर्य घायल हो गए। आरोप है कि हमला करने के बाद गल्ले में रखा 3 हजार रुपया भी लूट कर फरार हो गए। अशोक मौर्य को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि उक्त मामले में घायल अशोक मौर्य के बेटे सूरज मौर्य की तहरीर पर बलुआघाट निवासी रवि सोनकर और दो अज्ञात के विरूद्ध मारपीट और लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
Jaunpur Samachar