Jaunpur Samachar : राहगीरों को नवनिर्मित पुल पर अप्रोच रोड न होने से हो रही परेशानी

Passers-by are facing problems due to lack of approach road on the newly constructed bridge
राहगीर गिरकर आये दिन होते हैं घायल

सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के रामनगर भगासा मार्ग स्थित कटघर गांव में लालापुर ड्रेन पर पुल बनाने के बाद विभाग अप्रोच रोड बनाना भूल गया जिसके चलते उक्त स्थान पर न सिर्फ आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, बल्कि रोजाना कोई न कोई राहगीर गिरकर चोटिल होता रहता है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित उक्त मार्ग पर जलनिकासी की समस्या को देखते हुए विधायक रमेश सिंह के प्रयास से एक वर्ष पूर्व पुल का निर्माण हुआ।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : भटपुरा भकड़ी में धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती

 लोक निर्माण विभाग द्वारा पुल से आवागमन शुरू करने के लिए दोनों तरफ खड़ंजे लगाए गए लेकिन पुल की ऊंचाई अधिक होने की वजह से पुल पर चढ़ने के लिए लगाया गया खड़ंजा रोजाना टूटकर बिखर जाता है। जिससे ट्रैक्टर, ट्रक, बस सहित बड़ी गाड़ियों को पुल पर चढ़ने में काफी समस्या होती है। इतना ही नहीं ईंटे बिखरने से साइकिल तथा बाइक सवार राहगीर आए दिन गिरकर घायल हो रहे हैं। अप्रोच मार्ग के निर्माण की मांग विधायक शाहगंज के प्रतिनिधि द्वारा गत सप्ताह हुई दिशा की मीटिंग में भी जिला प्रशासन के समक्ष उठाई गई जिसके बाद लोक निर्माण विभाग को समस्या के निस्तारण का आदेश जारी हुआ हालांकि अभी तक मौके पर कोई कार्य नहीं शुरू हुआ है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534