Jaunpur Samachar : भटपुरा भकड़ी में धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती

Ambedkar Jayanti was celebrated with great pomp in Bhatpura Bhakdi
जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के ग्राम सभा भटपुरा भकड़ी में अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर प्रधान मनोज कुमार यादव ने कहा कि जिसने हमें अधिकार दिए, सोचने की आजादी दी और समानता का रास्ता दिखाया ऐसे महान व्यक्तित्व डॉ. भीमराव अम्बेडकर को हम सब शत शत नमन करते हैं। भारत रत्न बाबा साहब को आज पूरी दुनिया श्रद्धांजलि दे रही है और उनके बताए रास्तों पर आज देश का हर नागरिक चलने का प्रयास कर रहा है। इस मौके पर आशु यादव, उमाशंकर पूर्व प्रधान, अध्यक्ष भूचून दादा, कार्यकर्ता अमन कुमार, सौरभ कुमार, रतन, सुनीता समेत कई लोग मौजूद रहे।


Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534


Previous Post Next Post