Jaunpur Samachar : नहर में गिरा अनियंत्रित ट्रैक्टर, दो घायल

Uncontrolled tractor fell into the canal, two injured
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुइथाखुर्द गांव में लक्ष्मीशंकर मार्ग पर शारदा सहायक खंड 36 नहर की पुलिया पर गुरुवार को अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर थ्रेसर सहित नहर में गिर गया। उस पर सवार चालक और एक मजदूर घायल हो गए जिनका उपचार शाहगंज के एक निजी चिकित्सालय में किया जा रहा है। संयोग अच्छा था कि नहर में पानी नहीं था। अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। इसी गांव निवासी चालक रामशेष गौतम ट्रैक्टर से किसानों के घर जाकर गेहूं के फसल की मड़ाई कर का काम करते हैं। वह गुरुवार बारिश हो जाने के बाद विशुनपुर और शाहगंज राजमार्ग के बीच बने उक्त संपर्क मार्ग से होते हुए घर की तरफ आ रहे थे। उनके साथ गांव के ही रूदल गौतम भी ट्रैक्टर पर सवार थे। पुलिया पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया। संयोग अच्छा था कि अभी नहर सूखी पड़ी है। घटना की जानकारी होते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। दोनों सवारों को हल्की चोटें आईं हैं।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534