Jaunpur Samachar : लाउंड्री में लगी आग, लाखों के कपड़े नगदी सहित राख

Fire broke out in a laundry, clothes and cash worth lakhs burnt to ashes
थानागद्दी, जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के रतनूपुर बाजार स्थित ड्राई क्लीनर की दुकान में बुधवार की रात ढाई बजे आग लगने से लाखों कीमत कपड़े व नगदी जलकर राख़ हो गया। महुली गांव निवासी राजेश कन्नौजिया की रतनूपुर बाजार में किशन ड्राई क्लीनर की दुकान हैं। दुकानदार शाम में रोज की तरह दुकान बंद घर चला गया था। रात्रि में गश्त पर रहे थाना चंदवक के दो सिपाहियों ने दुकान से धुआं उठता देख दुकानदार को सूचना दिया घर से आये दुकानदार ने ज़ब दुकान खोला तो देखा शार्ट-सर्किट से हुई आगजनी में सभी बेशकीमती कपड़े, दो हजार रुपये नगद और छोटे बेटे करन कन्नौजिया का हाइस्कूल व इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट और लगभग एक लाख के सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत चंदवक पुलिस को दिया। हल्का लेखपाल भी मौके पर पड़ताल किया।

इसे भी देखें | Jaunpur Samachar : नहर में गिरा अनियंत्रित ट्रैक्टर, दो घायल


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534