इसे भी देखें | Jaunpur News : क्षेत्र पंचायत के विकास के लिये 4.5 करोड़ का प्रस्ताव पारित
डॉ. अंजना सिंह ने भारतीय सेना के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना किया। संतोष अग्रहरि ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सेना के सभी अधिकारियों का प्रशंसा किया तथा पहलगाम हमले में विधवा हुई सभी महिलाओं के दुख को थोड़ा कम करने वाला कार्य बताया। इस मौके पर त्रिभुवन शर्मा, अखिलेश सिंह, शहीद अली, अखिलेश मौर्या, रोहित चौबे, मनोज सेठ, किरन, रेनू, शोभा, रंजना, तनवीर अहमद, उपेंद्र मौर्य, भरत भवाल चौहान, अमित चौहान, चेतना श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, साधना सिंह, प्रमिला पांडेय, प्रियंका गौतम, सीमा गौतम, बिंदू पाण्डेय, बाला, मोनिका गौतम, निशा, चंद्रकला, मंजू पांडे, सोनी सिंह चौहान के साथ सैकड़ों सदस्यों की उपस्थित रही। सेना शौर्य पराक्रम पदयात्रा का नेतृत्व चंद्रावती निगम, स्वदेश कुमार ने किया। उपस्थित सदस्यों का आभार कार्यक्रम संयोजक रखी सिंह ने व्यक्त किया।