Jaunpur News : समिति ने तिरंगा झंडा के साथ निकाला भारतीय सेना शौर्य पराक्रम पद यात्रा

Jaunpur News: The committee took out the Indian Army Shaurya Parakram Pad Yatra with the tricolor flag
जौनपुर। बेटी स्वावलंबन सुरक्षा समिति के संस्थापक, अध्यक्ष डीके अग्रवाल के आह्वान पर 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना के द्वारा किए गए पराक्रम पर सेना शौर्य पराक्रम पद यात्रा जेसीज चौराहा से कलेक्ट्री जौनपुर पहुंच कर समाप्त किया। पराक्रम यात्रा में सैकड़ों की संख्या में बैंड बाजे के साथ सदस्यों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। संस्थापक, अध्यक्ष डीके अग्रवाल ने भारतीय सेना के द्वारा किए गए कार्यों का प्रशंसा किया और ऑपरेशन सिंदूर का सराहना किया। पदयात्रा का नेतृत्व चंद्रावती निगम ने किया। व्यापारियों ने भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जेसीज चौराहा से कलेक्ट्री पहुंचकर सदस्यों की संगोष्ठी में परिवर्तित हो गया।

इसे भी देखें | Jaunpur News : क्षेत्र पंचायत के विकास के लिये 4.5 करोड़ का प्रस्ताव पारित

डॉ. अंजना सिंह ने भारतीय सेना के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना किया। संतोष अग्रहरि ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सेना के सभी अधिकारियों का प्रशंसा किया तथा पहलगाम हमले में विधवा हुई सभी महिलाओं के दुख को थोड़ा कम करने वाला कार्य बताया। इस मौके पर त्रिभुवन शर्मा, अखिलेश सिंह, शहीद अली, अखिलेश मौर्या, रोहित चौबे, मनोज सेठ, किरन, रेनू, शोभा, रंजना, तनवीर अहमद, उपेंद्र मौर्य, भरत भवाल चौहान, अमित चौहान, चेतना श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, साधना सिंह, प्रमिला पांडेय, प्रियंका गौतम, सीमा गौतम, बिंदू पाण्डेय, बाला, मोनिका गौतम, निशा, चंद्रकला, मंजू पांडे, सोनी सिंह चौहान के साथ सैकड़ों सदस्यों की उपस्थित रही। सेना शौर्य पराक्रम पदयात्रा का नेतृत्व चंद्रावती निगम, स्वदेश कुमार ने किया। उपस्थित सदस्यों का आभार कार्यक्रम संयोजक रखी सिंह ने व्यक्त किया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534