Jaunpur News : गमछे से लटका मिला नवविवाहिता का शव

The body of a newly married woman was found hanging from a towel


मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

सुइथाकला, जौनपुर। क्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार सुबह सरायमोहिउद्दीनपुर गांव में विवाहिता का शव कमरे में पंखे से गमछे के सहारे लटका मिला। मृतका के पिता ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस मृतका के पति समेत सास व ननद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


इसे भी देखें |  *Jaunpur News : समिति ने तिरंगा झंडा के साथ निकाला भारतीय सेना शौर्य पराक्रम पद यात्रा*

जानकारी के अनुसार सारी जहांगीर पट्टी निवासी राम बिशुन की पुत्री विजयलक्ष्मी (26 वर्ष) का विवाह किशन से गत वर्ष 11 जून को हुआ था। किशन थाने पर चौकीदारी करने के साथ ही घर पर एक किराने की दुकान भी खोल रखी है। शनिवार सुबह वह ड्यूटी पर चला गया। कथित तौर पर कुछ देर बाद पड़ोस की एक महिला कोई सामान खरीदने आई तो मृतका की सास संध्या ने उसे बहू को जगाकर सामान लेने के लिए कहा।

महिला जैसे ही विजयलक्ष्मी के कमरे में पहुंची वह चीख पड़ी। कथित तौर पर विजयलक्ष्मी का शव बेड के ऊपर पंखे से गमछे के सहारे लटक रहा था। तुरन्त मृतका के परिजनों ने पुलिस सहित उसके मायकेवालों को सूचित किया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया, लेकिन इधर मृतका के पिता राम बिशुन ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग को लेकर उसके ससुर दूधनाथ, पति किशन, सास संध्या तथा ननद नेहा उसे प्रताड़ित करते थे, लेकिन जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो विजयलक्ष्मी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फांसी के सहारे पंखे से लटका दिए। थानाध्यक्ष सरपतहां अमित सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534