Entertainment : ‘पायरेसी का बादशाह’ लौट आया! मुनव्वर फारूकी ने शुरू की 'फ़र्स्ट कॉपी 2' की डबिंग

Entertainment : ‘पायरेसी का बादशाह’ लौट आया! मुनव्वर फारूकी ने शुरू की 'फ़र्स्ट कॉपी 2' की डबिंग

स्टेज हो, स्ट्रीमिंग मंच हो या रिएलिटी टेलीविज़न हर जगह धाक जमा लेने के बाद अब मुनव्वर फारूकी लौट आए हैं डबिंग के कक्ष में। इस बार उनकी आवाज़ गूंजेगी बहु-प्रतीक्षित सिक्वल 'फ़र्स्ट कॉपी 2' में। पहला भाग, जिसमें एक आम आदमी का उठान और "पायरेसी के बेताज बादशाह" बनने का किस्सा दिखाया गया था, दर्शकों का फेवरेट बन गया था। अब जब दूसरा भाग बन रहा है, उम्मीदें भी आसमान छू रही हैं।
मुनव्वर फारूकी ने वापसी पर कहा, "फ़र्स्ट कॉपी मेरे लिए कोई साधारण काम नहीं है। इस प्रोजेक्ट के लिए डबिंग करना ही मज़ेदार है क्योंकि लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस किरदार की महत्वाकांक्षा से मैं खुद को जोड़ पाता हूँ वो भूख, हालात से ऊपर उठने की, मौके छीन लेने की जब दुनिया कहे कि कोई मौक़ा है ही नहीं। एक तरह से मैंने वही ज़िंदगी जी है, वही गलियों में जूझा हूँ जहाँ लोगों ने सोचा था कि टिकना नामुमकिन है। अपने नियम बना कर जीना, वही मेरा रास्ता रहा। 'फ़र्स्ट कॉपी 2' में कैनवास बड़ा है, लेकिन टकराव भी बड़े हैं। दांव इस बार ऊँचे हैं और लड़ाइयाँ और निजी महसूस होती हैं। ये अलग ही नशा है जब आप उस फ़्रैंचाइज़ी का दूसरा भाग करते हैं जिसे जनता ने इतना प्यार दिया है।"
'फ़र्स्ट कॉपी 2' की गूँज के साथ-साथ मुनव्वर फारूकी का कामकाज भी खचाखच भरा है। फिलहाल वो 'पति, पत्नी और पंगा' की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं उनकी झोली में 'फ़र्स्ट कॉपी 2', 'अंगड़िया' और कुछ रहस्यमयी प्रोजेक्ट्स हैं जिन पर अभी सख़्त परदा डाला गया है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534