Jaunpur News : लोहिया पार्क में दिया जा रहा योग शिक्षक का एडवांस प्रशिक्षण

jaunpur-news-advanced-training-of-yoga-teachers-is-being-given-in-lohia-park
जौनपुर। योग गुरू बाबा रामदेव के दिशा निर्देशन में पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में एक सौ से अधिक साधकों को नगर के लोहिया पार्क में योग शिक्षक का एडवांस प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पतंजलि योग समिति सह राज्य प्रभारी अचल हरीमूर्ति के दिशा निर्देशन में एक दर्जन से अधिक योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षुओं को रोगानुसार और अवस्थानुसार विविध प्रकार के आसनों के साथ ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास कराया जा रहा है। यहां से प्रशिक्षित योग साधकों को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा 5 दिनों तक एडवांस योग प्रशिक्षण प्राप्त होगा। प्रातः 5 से 7 बजे तक चलने वाले योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में प्रतिदिन लगभग 50 से अधिक विशेष आसनों के साथ सूर्य नमस्कार, योगिंग जांगिग के साथ ध्यान और प्राणायामों का अभ्यास कराया जाता है। ऐसे प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा जन—जन को स्वस्थ बनाने में महती भूमिकाएं अदा करते हुए योग को एक कैरियर के रूप में अपनाया जायेगा।

इस अवसर पर योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के संयोजक राजन सिंह, अरविन्द यादव, विरेन्द्र यादव, अर्जुन सिंह, गुरुनाथ यादव, त्रियम्बकम मिश्रा, प्रियंका राजपूत, विकास यादव, अनिल यादव, क्षमा सिंह, अंकित जायसवाल, दीपक मौर्य, हरीनाथ यादव, बीरा यादव सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी देखें | Jaunpur News : चिकित्सा फिजियोथेरेपी के विषय को गम्भीरतापूर्वक समझने की है जरूरत: डा. अवनीश

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534