जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरेंव गांव में शनिवार की सुबह डीह बाबा मंदिर के समीप नाले के पास गमछे के सहारे आम के पेड़ से लटकता एक अधेड़ का शव पाये जाने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरेंव गांव बैदा निवासी अशोक बाबा के बड़े भाई शिवकुमार राजभर 60 वर्ष का शव घर से लगभग 600 मीटर दूर डीह बाबा मंदिर के पास नाले की समीप गमछे के सहारे आम के पेड़ से लटकता शव पाये जाने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। वहीं दूसरी तरफ परिजनों ने हत्या करके शव को पेड़ से गमछे के सहारे लटकाये जाने की आशंका जताया है।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शव का पैर जमीन से सटा हुआ था। पुलिस हत्या और आत्महत्या के मामले को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सच्चाई का पता चलेगा। घटना के बाबत क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। परिजनों द्वारा खबर लिखे जाने तक किसी के विरुद्ध स्थानीय थाने पर तहरीर नहीं दिया था। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया तथा गांव में शोक की लहर व्याप्त हो गयी।
इसे भी देखें | Jaunpur News : लोहिया पार्क में दिया जा रहा योग शिक्षक का एडवांस प्रशिक्षण