जौनपुर। समाजसेवी एवं छात्रसंघ अध्यक्ष रहे राजकुमार सिंह स्मृति द्वार का उद्घाटन 10 सितबर को प्रातः 9 बजे होगा। इसी के बाबत पूज्य श्री स्वामी अनंत विभूषित श्रीमद् काशी धर्म पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य पूज्य श्री स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी महाराज का आगमन उद्घाटन समारोह स्थल पर होगा। उसके बाद 10 बजे स्मृति द्वार का वैदिक मंत्रोच्चारण, शंखनाद के साथ विधिपूर्वक पूजन कराया जाएगा। यह कार्यक्रम 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जमालापुर बाजार में स्थित राजकुमार सिंह शहीद स्थल पर चलेगा। प्रमुख अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा। उसके बाद सायं पट्टी गांव में दुर्गा माता मंदिर परिसर में 6 बजे से रात 10 बजे तक विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
समूचे कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत बाबूराम सिंह, शिवराम सिंह "भोले" डॉ. आनंद सिंह, डॉ. आलोक सिंह, पंकज सिंह, अरविंद सिंह समेत जमालापुर पट्टी ग्राम सभा के ग्रामवासी करेंगे।बता दें कि टीडी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजकुमार सिंह जमालापुर ग्रामसभा के पट्टी गांव के मूलतः निवासी थे। 24 जनवरी 1996 में उन्होंने समाज के लिए संघर्ष करते हुए जमालापुर बाजार में ही शहीद हो गए थे जिनका शहीद स्थल उनके बड़े भ्राता शिवराम सिंह "भोले" द्वारा निर्माण कराया गया और तब से आज तक शहीद स्थल पर हर वर्ष भव्य कार्यक्रम आयोजित होता चला आ रहा है।
स्व. राजकुमार सिंह के बड़े भ्राता शिवराम सिंह "भोले" ने क्षेत्र के लोगों से अपील किया कि स्व. राजकुमार स्मृति द्वार की निर्माण एवं इसकी भव्यता की ऐतिहासिकता के लिए समय से मौजूद होकर जगतगुरु शंकराचार्य पूज्य श्री स्वामी नारायणानंद महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।