तीन नकाबपोश बदमाशों ने सड़क के किनारे खड़े युवक पर ताबड़तोड़ चलायीं गोलियां
विरेन्द्र यादवसरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उडली गांव में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात हुई जब तीन नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने 40 वर्षीय योगेंद्र यादव उर्फ हसनु पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल योगेंद्र को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
जानकारी के अनुसार उडली गांव निवासी लालता यादव का पुत्र योगेंद्र यादव रविवार की रात लगभग 9 बजे घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे खड़ा होकर गांव के ही एक व्यक्ति से बातचीत कर रहा था तभी 3 नकाबपोश बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे और बिना किसी कारण बस अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीणों में अफरा—तफरी मच गई और लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकले।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार योगेंद्र यादव के कंधे और पेट में गोली लग गई थी जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना के बाद बदमाश जंगीपुर खुर्द की दिशा में मोटरसाइकिल से फरार हो गए। परिजन व ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में घायल योगेंद्र को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज हेतु उसे रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और एक खोखा बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक श्री यादव ने बताया कि सभी संदिग्धों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है और विभिन्न बिंदुओं पर जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि नकाबपोश बदमाशों ने नजदीक से फायरिंग की जिससे योगेंद्र की हालत गंभीर हो गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है।