पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल
अमित जायसवालचन्दवक, जौनपुर। जहां सरकार महिला उत्पीड़न के खिलाफ सशक्त अभियान चला रही है, वहीं चंदवक थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ गांव की एक पीड़िता लगातार न्याय के लिए भटक रही है। पीड़िता परमशीला पत्नी रामलोटन नाविक का आरोप है कि 28 अगस्त को गांव के ही कुछ दबंग पड़ोसियों ने उसके साथ उसकी पुत्रियों ममता और सुनीता के साथ मारपीट की और गाली-गलौज भी किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है लेकिन पुलिस कार्रवाई से दूरी बनाए हुए है।
पीड़िता का आरोप है कि घटना के बाद से वह लगातार 11 दिनों से थाने के चक्कर लगा रही है। उसने कई बार थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह और हल्का दरोगा राजेश्वर पांडेय से गुहार लगाई लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।पीड़िता ने कहा कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है और उसकी फरियाद पर ध्यान नहीं दे रही। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब वीडियो साक्ष्य मौजूद है तब भी कार्रवाई न होना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से मामले की जांच कराकर तत्काल मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग किया है।
x