सुजानगंज, जौनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार की सुबह करीब 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल वितरित करते हुए केक काटकर जन्मदिन मनाया। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर उपस्थित होकर मरीजों में फल वितरण किया। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख पति प्रकाश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा तमाम योजनाएं चलाई गई हैं, जिसका लाभ आप सभी तक पहुंच रहा है यदि जो भी लोग छुटे हुए हैं उनका भी नामकरण किया जा रहा है। उन्हें भी लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ अस्पताल में क्षेत्र पंचायत द्वारा बनवाए गए आईसीयू का भी कार्य जल्द ही पूर्ण होगा, जिससे सुजानगंज की जनता को लाभ मिलेगा। वहीं पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका लाभ क्षेत्रीय जनता को मिल रहा है। जैसे प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीब परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज सरकार द्वारा दिया जाता है, ऐसे ही तमाम योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार पांडेय, डॉ. देवेंद्र पाल, डॉ. निवेदिता पांडेय, मनोज तिवारी भाजपा नेता, रजत गुप्ता, एसके सिंह, सूरज तिवारी, संजय त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।
इसे भी देखें | Jaunpur News : करंट की चपेट में आया सांड, इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स से उतर रहा करंट