महिलाओं के लिये ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का भी हुआ आयोजन
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र पर एक दिवसीय लाइफ स्किल ट्रेनिंग का आयोजन किया। जेसीआई चेतना की अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि "सीखने से ही मानव, व्यक्तित्व और खासकर हमारी बच्चियों का सर्वांगीण विकास होता है।" इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के व्यक्तित्व विकास और जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्हें तैयार करना था।
ट्रेनिंग के मुख्य ट्रेनर प्रोविज़नल ट्रेनर विनायक गुप्ता रहे जिन्होंने विद्यार्थियों को बहुत ही लाभदायक और प्रभावी ट्रेनिंग दी। उनके मार्गदर्शन से विद्यार्थियों को जीवन कौशल के महत्वपूर्ण पहलुओं को समझाया। कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक विशेष ब्यूटीशियन ट्रेनिंग का भी आयोजन हुआ जहां उद्योग विकास संस्थान की ब्यूटीशियन ट्रेनर रश्मि पाठक ने महिलाओं को सौंदर्य और स्वयं-देखभाल से संबंधित उपयोगी टिप्स और तकनीकें सिखाईं। इस पहल को उपस्थित महिलाओं में काफी सराहा गया, क्योंकि यह उन्हें स्वरोजगार के लिए एक नया रास्ता दिखाती है।
इस अवसर पर कौशल विकास में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राएं जो होम सर्विस के रूप में स्वरोजगार से जुड़ीं है, को संस्था के सदस्यों ने सर्विस पैक खरीद कर प्रोत्साहित भी किया। इस अवसर पर सरल माहेश्वरी, पूनम देवी, ज्ञानेश्वरी, चन्दा बरनवाल, शारदा गुप्ता, मीनू गुप्ता, पूजा पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
इसे भी देखें | Jaunpur News : पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन