Jaunpur News : पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

jaunpur-news-pre-secondary-teachers-association-sent-a-memorandum-to-the-prime-minister


जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश के नेतृत्व में सड़क पर उतरे सैकड़ों शिक्षक

जौनपुर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के लागू होने के पूर्व से नियुक्त शिक्षकों के लिये टीईटी की अनिवार्यता सम्बन्धित आदेश में परिवर्तन कराने के लिये केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के लिये पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रान्तीय अध्यक्ष योगेश त्यागी के निर्देश पर प्रदेशव्यापी महाज्ञापन कार्यक्रम के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव के नेतृत्व में शिक्षकों के भारी हुजूम ने कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांग किया कि अविलम्ब देश के प्रधानमंत्री एवं मानव संसाधन विकास मंत्री को भेज दिया जाय।

इस मौके पर उपस्थित जन सैलाब को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के लागू होने के पूर्व में तत्समय में प्रचलित सेवा शर्तों के अधीन शिक्षकों की नियुक्तियां की गई थीं लेकिन वर्तमान में भारत की संसद द्वारा सन् 2017 में नियमों में संशोधन करते हुये ऐसा अधिनियम बना दिया गया कि सभी लोगों को टीईटी उत्तीर्ण करना आवश्यक है। यह नियम जो बना 2017 में और प्रचलन में आया सन् 2025 में, ऐसे ही नियम को आधार बनाकर सर्वोच्च न्यायालय ने 1 सितम्बर सन् 2025 को सभी शिक्षकों के लिये टीईटी उत्तीर्ण करने का आदेश जारी किया है। देश की संसद द्वारा नैसर्गिक न्याय के बिल्कुल विरुद्ध बनाये गये नियमों में संशोधन किये जाने के लिये प्रधानमंत्री एवं मानव संसाधन विकास मंत्री से आग्रह किया जा रहा है। मुझे अपने देश की संसद और सर्वोच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि जनहित और शिक्षक हित को ध्यान में रखते हुये नियमों में संशोधन जरूर होगा। हम शिक्षकों को किसी भी प्रकार की परीक्षा देने में भय नहीं है। बस परीक्षा देने का कोई औचित्य नहीं बनता है।

इस अवसर पर शिव कुमार सरोज, रविन्द्र बहादुर सिंह, यशवन्त सिंह, आनन्द यादव, राय साहब यादव, जयसिंह यादव, शशिकान्त यादव, दुष्यन्त मिश्र, सुरेश चन्द्र पाठक, संजय सिंह, मिश्री लाल, विजय लक्ष्मी यादव, राममूरत यादव, आराधना चौहान, रेखा भारती, सरिता यादव, कल्पना यादव, ओंकार नाथ यादव, धीरज यादव, विनय यादव, संतोष कनौजिया, शेर बहादुर मौर्य, त्रिवेणी प्रसाद सरोज, मयेन्द्र सिंह, बृजेश सिंह, आशुतोष, हवलदार, सुभाष चन्द्र यादव, ओम प्रकाश यादव, जय प्रकाश यादव, सुदर्शन मिश्र, राममिलन, प्रेम बहादुर यादव, ज्ञान प्रकाश मौर्य, चन्द्रकान्त पाण्डेय, कमलेश उपाध्याय, हरिश्चन्द्र, रविन्द्र यादव, जितेन्द्र तिवारी, उमेश दुबे, हरिश्चन्द्र यादव सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

इसे भी देखें | Jaunpur News : सम्पादक मण्डल जौनपुर इकाई का चुनाव सम्पन्न


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534