इस मौके पर उपस्थित लाभार्थियों को अतिथियों ने अपने हाथों से हेलमेट पहनाकर उनको दुर्घटना से सचेत रहने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही मुख्य अतिथि ने लोगों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की नसीहत दिया। विशिष्ट अतिथि श्री मिश्रा ने लाभार्थियों को यातायात सुरक्षा के तहत शपथ दिलाया। विशिष्ट अतिथि श्री सेठ ने बताया कि जीवन अमूल्य है। हमें इसकी सुरक्षा करनी चाहिये। पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री जायसवाल ने सभी को यातायात सुरक्षा के बारे में जागरूक करते हुये जनपदवासियों को यातायात नियम का पालन करने की अपील किया। सप्ताह को-चेयरमैन अंजनी प्रजापति ने अतिथियों का स्वागत करते हुये पहले हेलमेट फिर चाभी का नारा दिया।
इस अवसर पर सप्ताह चेयरमैन ताहिर कादरी, सप्ताह को-चेयरमैन अंजनी प्रजापति, पूर्व अध्यक्ष दिलीप सिंह, कृष्ण कुमार जायसवाल, कार्यक्रम संयोजक श्रेष सेठ, कोषाध्यक्ष प्रशान्त सिंह, रजत जायसवाल, राज साहू, राजकुमार जायसवाल, रामकृपाल जायसवाल, सौरभ बरनवाल, संतोष मौर्य, यशवंत साहू, बसंत प्रजापति, राजदेव यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हफिज शाह ने किया। अन्त में सचिव सतीश जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इसे भी देखें | Jaunpur News : किसान नेता को धरनास्थल से बोड़सर गांव उठा लायी पुलिस