मानने के लिये धरनास्थल पहुंचे एसडीएम व सीओ
प्रशासन के रवैये के खिलाफ लोगों में दिखा आक्रोश
चन्दवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ऐतिहासिक महात्मा गांधी पार्क में चल रहे किसान नेता अजीत सिंह के अनिश्चितकालीन धरने में उस समय अफरा—तफरी मच गई जब बुधवार की रात लगभग 11 बजे उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, सीओ अजीत रजक मय टीम के साथ धरनास्थल पहुंचकर किसान नेता अजीत सिंह की सभी मांगों को मान धरना खत्म करने की बात करने लगे। इस दौरान किसान नेता व अधिकारियों के बीच बहस देखने को मिली। जहां किसान नेता अपनी मांगों पर अड़े रहे, वहीं अधिकारी सभी मांगे मान धरने को खत्म करने की बात कहते दिखे। काफी मान—मनौवल के बाद जब किसान नेता नहीं माने तो पुलिस द्वारा किसान नेता को जबरन उठाकर गाड़ी में डाल बोड़सर उनके आवास पर नजरबंद कर पुलिस का पहरा लगा दिया। सुबह जब किसान नेता के नजरबंद होने की खबर हुई तो क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। क्षेत्रीय लोगों में प्रशासन के इस रवैए के खिलाफ आक्रोश भी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। लोगों का कहना है कि जब किसान क्षेत्र की समस्याओं को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे थे तो उनके साथ इस तरह का कृत्य करना कहा तक सही है।
इसे भी देखें | Jaunpur News :जौनपुर में छात्रों ने लिया स्वच्छता संकल्प, एसटीपी भ्रमण करके नदियों की महत्ता जानी