जौनपुर। जिला गंगा समिति के तत्वावधान में नेहरू बालोद्यान सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र–छात्राओं को नदियों की स्वच्छता एवं उनके महत्व के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम किया गया। इस दौरान छात्र–छात्राओं को जौनपुर स्थित एसटीपी संयंत्र का भ्रमण कराया गया जहाँ संबंधित अधिकारियों ने उन्हें विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि एसटीपी के माध्यम से किस प्रकार गंदे पानी को शुद्ध कर नदियों में डाला जाता है, ताकि प्रदूषण कम हो सके और जल की गुणवत्ता बनी रहे। साथ ही नदियों के संरक्षण, जल बचत और स्वच्छता का महत्व भी विस्तार से समझाया गया।
भ्रमण के बाद विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ ली कि वे अपने घर, विद्यालय, समाज और विशेष रूप से नदियों को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।इस मौके पर डीपीओ वन विभाग सोनाली सिंह ने कहा कि “नदी हमारी जीवन रेखा है। यदि नदियां स्वच्छ रहेंगी तो समाज और पर्यावरण दोनों सुरक्षित रहेंगे। आज की युवा पीढ़ी को इस दिशा में जागरूक करना बहुत आवश्यक है और यह देखकर खुशी होती है कि बच्चे स्वयं स्वच्छता और नदी संरक्षण का संकल्प ले रहे हैं।”
जिला गंगा समिति के इस पहल को सराहनीय बताते हुए विद्यालय के शिक्षकों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ भारत और स्वच्छ गंगा के संकल्प से जोड़ते हैं। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
इसे भी देखें | Jaunpur News : पाक्सो एक्ट के 4 वांछितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार