Jaunpur News : पाक्सो एक्ट के 4 वांछितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

jaunpur-news-police-arrested-4-wanted-accused-under-pocso-act

महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने पाक्सो एक्ट में वांछित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार 24 जुलाई को पीडिता अपने घर से निकली जो वापस नहीं आयी। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा राकेश मिश्रा की तहरीर पर धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत हुआ जिसमें पीडिता की गहन तलाश की गयी। उसका लोकेशन ढढौता थाना पिलवा जिला डिडवाना कुचामन राजस्थान में मिला। पुलिस टीम द्वारा पीडिता को राजस्थान जाकर बरामद किया गया। पीडिता से पूछताछ में पता चला कि वह घर से नाराज होकर इलाहाबाद चली गयी थी जहां उसको निर्मला नामक महिला मिली जो उसे अपने घर रखी। निर्मला की सहयोगी बीना उर्फ बुआ तथा शिवपूजन केसरवानी ने मिलकर पीडिता की शादी मदन उपरोक्त से प्रयागराज में ही करा दिया। मदन पीडिता को लेकर राजस्थान चला गया। पुलिस की सक्रियता से पीडिता की सकुशल बरामदगी करते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की गयी।

10 सितम्बर को कोल्हुआ नहर पुलिया के पास से धारा 137(2), 87, 64(2)(M), 61(2) बीएनएस व 5L/6 /16/17 पाक्सो एक्ट के वाँछित अभियुक्तगण मदन पुत्र मोहन लाल चौधरी निवासी ग्राम ढढौता थाना पिलवा जिला डिडवाना कुचामन राजस्थान, शिवपूजन केशरवानी पुत्र स्व0 हीरा लाल केसरवानी निवासी नई बस्ती महमुदपुर मनौरी थाना पिपरी जिला कौशांबी अन्य पता एडीए कालोनी नैनी प्रयागराज मूल पता ग्राम इमली गाँव थाना सराय अकील जिला कौशांबी, निर्मला उर्फ माला पत्नी भीम भारतीया निवासी भरहाँ थाना करछना जिला प्रयागराज एवं बीना उर्फ बुआ पत्नी स्व0 विनोद निवासी अमिलो करछना प्रयागराज हाल पता सीओडी कालोनी नैनी प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमित पाण्डेय के अलावा उ0नि0 मुरलीधर, उ0नि0 कृपाशंकर मिश्रा, हे0का0 ओम प्रकाश मिश्रा, का0 विकास कुमार, म0का0 अनुसूइया शामिल रहे।

इसे भी देखें | Jaunpur News : पूविवि में विधि विद्यार्थियों हेतु इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534