Jaunpur News : शहीद उमानाथ सिंह की 31वीं पुण्यतिथि आज, टीडीपीजी कालेज में होगा भव्य आयोजन

 

jaunpur-news-martyr-umanath-singhs-31st-death-anniversary-today-a-grand-event-will-be-organized-at-tdpg-college

जौनपुर। जनपद के महरुपुर गांव निवासी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शहीद उमानाथ सिंह की 31वीं पुण्यतिथि 13 सितंबर दिन शनिवार को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाएगी। उक्त अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम नगर के टीडीपीजी कॉलेज के बलरामपुर हाल में होगा जहां कई प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक हस्तियाँ शामिल होंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव तथा पूर्व एमएलसी विद्यासागर सोनकर शामिल होंगे।

बता दें कि उमानाथ सिंह का जीवन त्याग, परोपकार, सादगी, शालीनता, विनम्रता और धैर्य का प्रतीक रहा। वे आजीवन सत्य के मार्ग पर चलने में विश्वास रखते थे और उनका मानना था कि कठिन परिस्थितियों में भी सत्य की ही जीत होती है। वे गरीबों और वंचितों के सच्चे मसीहा थे जिनका दरवाजा आम जनता के लिए सदैव खुला रहता था। उनका राजनीतिक जीवन मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित था। सभी दलों के नेताओं से उनके मधुर संबंध थे और वे सहज एवं मृदुभाषी स्वभाव के कारण हर किसी में सम्मानित थे। उनके छोटे भाई स्व. अशोक सिंह (पूर्व प्रबन्धक टीडीपीजी कालेज) ने भी उनके पदचिह्नों पर चलते हुए कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर समाज सेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बनाया।

बता दें कि आज भी उमानाथ सिंह के परिवार के सदस्य उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चल रहे हैं। उनके पुत्र पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह 'केपी', भतीजे राघवेंद्र प्रताप सिंह (प्रबन्धक टीडीपीजी कालेज), देवेंद्र प्रताप सिंह, शिवेंद्र प्रताप सिंह और धर्मेंद्र प्रताप सिंह सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

इसे भी देखें | Jaunpur News : मिलेट्स खायें एवं बीमारियों को दूर भगायें: डा. रमेश चन्द्र

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534