Jaunpur News : 16 सितम्बर को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन

jaunpur-news-on-september-16-the-rural-journalist-association-will-submit-a-memorandum-to-the-district-magistrate
जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह के निर्देश एवं प्रदेश महामंत्री डा. संजय द्विवेदी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में 7 सूत्रीय मांगों को लेकर 16 सितम्बर को दिन मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे जिला मुख्यालय पर संगठन के सभी साथियों के साथ उपस्थित होकर ज्ञापन दिया जायेगा। इसी क्रम में जौनपुर में भी मुख्यमंत्री को सम्बोधित 7 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा जायेगा।

इस आशय की जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने बताया कि जनपद की पूरी कार्यकारिणी, समस्त तहसील अध्यक्ष अपने पदाधिकारियों के साथ 16 सितम्बर को उपस्थित होकर ज्ञापन देंगे। यह ज्ञापन पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों यानी 75 जिलों में एक साथ एकरूपता ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जायेगा। जिलाध्यक्ष श्री अस्थाना ने समस्त जिला पदाधिकारियों, तहसील अध्यक्षों, सदस्यों, मण्डल पदाधिकारियों से अपील किया कि 16 सितम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पत्रकार भवन में समय से पहुंचें।

इसे भी देखें | Jaunpur News : थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह पर लगा फर्जी गुड वर्क का आरोप

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534