चालक के खिलाफ कार्यवाही की उठी आवाज
राकेश शर्माखेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के दीदारगंज रोड पर ऑटो रिक्शा और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार देवर-भाभी घायल हो गए। दोनों का इलाज कस्बे के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लारपुर बक्शू निवासी कोमल राजभर (32 वर्ष) पुत्र फिरंगी राजभर अपनी भाभी सविता राजभर (33 वर्ष) पत्नी कमलेश को पीछे बिठाकर उनके मायके नौली जा रहे थे। दीदारगंज रोड पर स्टेशन गली के पास एक ऑटो रिक्शा चालक ने लापरवाही पूर्वक सड़क पर बिना देखे रिक्शा घुमा दिया। जब तक कोमल कुछ समझ पाता, तब तक बाइक रिक्शा में टकरा गई और देवर-भाभी दोनों गिरकर घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों का इलाज चल रहा है। कोमल ने थाने पर लिखित तहरीर देकर ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।