Jaunpur News : ​साइबर ठग ने महिला के खाते से एक लाख से ज्यादा उड़ाया

Jaunpur News : ​साइबर ठग ने महिला के खाते से एक लाख से ज्यादा उड़ाया

बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार निवासी एक गर्भवती महिला का सोमवार की सुबह साइबर ठग ने 1 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर लिया। महिला तत्काल साइबर थाने पर जाकर सूचना दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अरविंद जायसवाल की पुत्री बबिता जायसवाल गर्भवती है। सुबह उसके नम्बर पर एक व्यक्ति का फोन आया।उसने कहा कि आपका नाम बबिता जायसवाल है। ठग ने कांफ्रेंस कॉल ओर पहले से आशा कार्यकर्ती को जोड़ रखा था। उसने बबिता से पूछा कि आशा कार्यकर्ती आती है या नहीं। सारे इंजेक्शन लगवाया है या नहीं। दूसरी तरफ से आशा कार्यकर्ती ने कहा कि हमने सारे आवश्यक काम चीजों को करवा दिया है। तब उस साइबर ठग ने कहा कि गर्भवती महिला को प्रधानमंत्री योजना का लाभ मिला की नहीं। इस पर बबिता ने कहा उसे अभी कोई लाभ नहीं मिला है। वह बोला कि अभी मैं तत्काल खाते में योजना का लाभ भेज रहा हूं। बबिता का कहना है कि जब वह बात कर रहा था तब उसके खाते से पैसा कटने के मैसेज आने लगा। जब उसने यह बात उस ठग से कहा तो वह बोला अभी सारा पैसा वापस हो जाएगा। पैसा कटते देख बबिता फोन काटने लगी लेकिन फोन कटा नहीं। 8 बार में 1 लाख 4 हजार 185 रुपये कट गये। यह देख वह रोने लगी। परिजन तत्काल ऑनलाइन 1930 नम्बर पर शिकायत किया। फिर तत्काल पुलिस लाइन स्थित साइबर थाने पर जाकर शिकायत दर्ज कराया। अब पूरे परिवार को साइबर थाने पर भरोसा है। बबिता का कहना है कि आशा कार्यकर्ती की आवाज सुनकर उसे विश्वास हुआ था कि यह कोई फ्राड नही है जबकि उधर उस बारे में आशा कार्यकर्ती ने बताया कि हमको फोन आया कि बबिता जायसवाल को और एक अन्य महिला को इंजेक्शन आदि सहित अन्य डोज लगा है या नहीं। उसके लिए बबिता को कांफ्रेंस पर लेकर पूछताछ करने लगा। बाकी कोई बात हमको सुनाई नही दे रहा था।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534