पहले आए गानों "तुम मेरे ना हुए" और "दिलबर की आँखों का" ने जहां डांस फ्लोर को झुमाया था, वहीं "रहें ना रहें हम" दिल के तार छेड़ देता है प्यार, जुदाई और यादों की वो फीलिंग जो सीधे रूह को छू लेती है। ये गाना खत्म तो होता है, पर एहसास देर तक बाकी रहता है एक साथ दर्दभरा भी और सुकून देने वाला भी।
सचिन–जिगर ने बताया, "रहें ना रहें हम ऐसा गाना है जो दिल से निकलता है और दिल तक पहुंचता है। हमने उस जुदाई के दर्द को कैद करने की कोशिश की है जो शोर नहीं मचाता, बस अंदर कहीं रह जाता है। अमिताभ भट्टाचार्य के बोलों ने उसे खूबसूरती से बयां किया है, और सौम्यदीप की आवाज़ ने उसमें जान डाल दी है। हमें यकीन है कि जिसने भी सच्चा प्यार किया है, उसे ये गाना गहराई से छू जाएगा।"
Maddock Films और Universal Music India के बैनर तले पेश "रहें ना रहें हम" अब हर बड़े म्यूज़िक प्लेटफॉर्म पर बज रहा है।
सुनिए यहाँ – https://youtu.be/zVXDtS416Ns
Tags
Entertainment