सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पोटरियां मोड़ के पास बृहस्पतिवार को दोपहर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने में टक्कर हो गया जिसमें तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।जानकारी के अनुसार जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर पोटरियां मोड़ के पास दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान शाहगंज थाना क्षेत्र के सुरिस गांव निवासी उज्जवल 23 वर्ष और प्रांजल 21 वर्ष पुत्र निवासी सबरहद तथा सरायख्वाजा क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी नियाज 22 वर्ष के रूप में हुई है।नियाज की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य दो घायलों का इलाज नजदीकी निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर जांच—पड़ताल कर रही है।
इसे भी देखें | *Jaunpur News : जाति प्रमाण पत्रों के निस्तारण को लेकर हुई बैठक*