बाल रोग विशेषज्ञ ने कहा— उचित उपचार से बचाया जा सकता है जीवन
जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा सेवा सप्ताह के तहत चाइल्डहुड कैंसर जागरूकता व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कुमुद मदर चाइल्ड नर्सिंग होम ताड़तला पर हुआ जहां नवजात शिशु व वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ एवं पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डा. क्षितिज शर्मा ने लगभग 154 लोगों की जांच करते हुए परामर्श दिया और दवा दिया।
डा. शर्मा ने कहा कि कैंसर बच्चों सहित सभी उम्र के लोगों में होता है। हालाँकि बच्चों में कैंसर दुर्लभ है और अगर समय पर पता चल जाए और प्रभावी उपचार किया जाए तो इसका इलाज संभव है। कैंसर के मुख्य प्रकार ल्यूकेमिया, ब्रेन ट्यूमर, ठोस ट्यूमर जैसे न्यूरोब्लास्टोमा और विल्म्स ट्यूमर हैं। इसके लक्षण जैसे लगातार और अस्पष्टीकृत बुखार, असामान्य वजन घटना, शरीर पर या उसके अंदर गांठ या सूजन का दिखना, खासकर गर्दन, बगल या कमर में, लगातार सिरदर्द, खासकर सुबह या उल्टी के बाद बेहतर होना, देखने, सुनने या बोलने में समस्या, चलने या संतुलन बनाने में परेशानी होना आदि है।
साथ ही उन्होंने आगे बताया कि चाइल्डहुड कैंसर के कारण प्रदूषण, भोजन में मिलावट, जंक फूड का अधिक सेवन, कम उम्र से सिगरेट पीने की आदत या पैसिव स्मोकिंग का शिकार होना, डाउन सिंड्रोम, लाइफस्टाइल हैंग है। बच्चों में बढ़ रहे कैंसर के कुछ आम और प्रमुख कारण हैं। इसी क्रम में संस्थाध्यक्ष सीए राजेशराज गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बाल्यावस्था के कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, इसलिये इस स्थान पर प्रत्येक गुरूवार को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क शिविर लगता है। जरुरतमंद इसका लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सै. मोहम्मद मुस्तफा, सचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, साकेत कुमार, जीतेन्द्र कुमार, श्याम, दिनेश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इसे भी देखें | Jaunpur News : नवीन एनआईसी भवन निर्माण के लिये डीएम ने किया भूमि पूजन