जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर के जोगियापुर बस्ती में विजयदशमी उत्सव धूमधाम से मनाया जहां मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राजीव जी ने कहा कि सन् 1925 में स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है। परमपूज्य डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने शाखा पद्धति से संघ की शुरुआत करके जो वीजारोपण किया था, आज हम सर्वत्र शाखा के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। प्रत्येक गांव और प्रत्येक बस्ती में हमारी एक शाखा अवश्य होनी चाहिये। अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम, राष्ट्रीय एकता अखंडता, समरस समाज की रचना हमारी प्राथमिकता होगी। हमारी शाखा व्यक्ति निर्माण का केंद्र होगी। व्यक्ति समाज निर्माण का कार्य करेंगे और समाज का नेतृत्व करेंगे। इस प्रकार से एक शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण होगा। संघ परिवार के हर्षवर्धन जी, अमित जी, डॉ कमलेश, डा. ब्रह्मेश, अतुल जी सहित तमाम स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह के साथ संचलन में भाग लिया।
इसे भी देखें | Jaunpur News : लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने चाइल्ड हुड कैंसर से बचाव के लिये किया जागरूकता कार्यक्रम