जौनपुर। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 'तम्बाकू मुक्त युवा अभियान-3.0' पर विशाल जनजागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रैली में हरिवंश सिंह पैरामेडिकल कालेज की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त अभियान-3.0 दिनांक 9 अक्टूबर से आगामी 60 दिनों तक अभियान जनपद में चलाया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल तम्बाकू के सेवन से अपनी जान गवाते हैं। 6.5 सकेण्ड में एक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की मौत होती है। भारत में कैंसर से मरने वाले 100 रोगियों में से 40 तम्बाकू के प्रयोग के कारण मरते हैं।
नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डा0 बी0सी0 पन्त ने बताया कि अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी वैश्विक युवा तंबाकू सर्वेक्षण-2021 जारी किया गया है जिसके अनुसार 23 प्रतिशत लडके एवं 24 प्रतिशत लडकियों द्वारा किसी न किसी रूप में तम्बाकू उत्पादों का उपयोग, 22 प्रतिशत विद्यार्थियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर परोक्ष धूम्रपान किया जा रहा है। साथ ही हम गैट्स-2 की रिपोर्ट देखे तो 23.1 प्रतिशत पुरूष, 3.2 प्रतिशत महिलायें और सभी वयस्कों का 13.5 प्रतिशत वर्तमान में तम्बाकू का सेवन करते हैं।
एफएलसी जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 9 अक्टूबर से 60 दिन तक चलने वाले तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अन्तर्गत 6 गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। पहला तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जागरूक किया जायेगा। दूसरा जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से जनपद के समस्त विद्यालयों को तम्बाकू मुक्त घोषित कराया जायेगा। तीसरा जिला पंचायती राज अधिकारी के सहयोग से जनपद के समस्त गांवों/पंचायतों को तम्बाकू मुक्त ग्राम/पंचायत घोषित कराया जायेगा। चौथा पुलिस विभाग एवं खाद्य प्रशासन द्वारा सीओटीपीए 2003 एवं पीसीए 2019 अधिनियम के अन्तर्गत इन्फोर्समेन्ट की कार्यवाही की जायेगी। 5वां प्रिन्ट/सोशल मिडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा तथा छठां विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
उक्त रैली में एम0एच0 कन्सलटेन्ट नीरज सिंह, डी0सी0पी0एम0 मो0 खुबैब रजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, एनसीडी सेल के समस्त कर्मचारी आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सुशील अग्रहरी ने किया।
इसे भी देखें | *Jaunpur News : छात्राओं व महिलाओं को किया गया जागरूक*