कांशीराम दलितों—आदिवासी—पिछड़ों को एकत्रित करने में सम्पूर्ण जीवन को कर दिये कुर्बान: तूफानी
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सिहौली चौराहे के समीप स्थित सपा पार्टी कार्यालय पर कांशीराम जी की पुण्यतिथि नीरज पहलवान की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित करके मनाई गई। गोष्ठी का शुभारंभ कांशीराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देते हुये उन्हें याद किया गया।
गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे क्षेत्रीय विधायक तूफानी सरोज ने कांशीराम जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि मान्यवर साहब आजीवन दलितों, आदिवासी, पिछड़ों को एकत्रित करने में सम्पूर्ण जीवन को कुर्बान कर दिये। ऐसे महापुरुष को देश युगों युगों तक याद करता रहेगा। वहीं अध्यक्षीय संबोधन में नीरज पहलवान ने कहा कि भाजपा का चरित्र जनता के सामने उजागर हो गया है। आगामी विधानसभा में भाजपा की विदाई ही कांशीराम जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव संजय राजभर, भगवती सरोज, डॉ हरिराम, जय प्रकाश राम, पूर्व प्रमुख महेंद्र प्रताप, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश राम, आरती महाजन, सुरेश यादव, गोविंद यादव, आनंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अशोक महाजन, संजय मौर्य, रामबली विश्वकर्मा, रोहित निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। गोष्ठी का संचालन महासचिव पवन मण्डल ने किया।
इसे भी देखें | *Jaunpur News : 'तम्बाकू मुक्त युवा अभियान-3.0' पर निकली जनजागरूकता रैली*