Entertainment News : प्रभास ने ‘रिबेल साब’ से जमाया रंग, क्योंकि ‘द राजासाब’ का पहला गीत हुआ जारी!

प्रभास की बहु–प्रतीक्षित 'द राजासाब' का पहला गीत 'रिबेल साब' आखिरकार बाहर आ गया, और इंटरनेट पर जैसे तूफ़ान ले आया! रिबेल सितारा काफ़ी अरसे बाद फिर डांस–मंच पर लौटा है, और जैसे ही पर्दे पर आता है, वो प्रभास वाला स्वैग, जादू और ऊर्जा आंधी की तरह लग जाती है। थमन एस के धमाकेदार सुर–ताल और 'द राजासाब' की रंगीन, चटख दुनिया इस गीत को तुरंत मास–दावत बना देती है—रवैये से भरा, पुरानी यादों की खुशबू लिए और वह बेशुमार प्रभास–स्वाद जो फ़ैन्स को दीवाना बना देता है।

इस गीत को विमल चित्र–मंदिर में खास प्रशंसक–समारोह के साथ उतारा गया, जहाँ माहौल ही त्योहार बन गया। प्रशंसक नाचे, झूमे, स्टेप दोहराए, झंडे लहराए और प्रभास का ऐसा जश्न मनाया जैसा पहले कभी नहीं देखा। दिग्दर्शक मारुति, निर्माता टी. जी. विश्व प्रसाद, विवेक कुचिबोटला, ईशान सक्सेना और फ़िल्म के चित्र–ग्राहक (डी.ओ.पी.) समारोह में मौजूद थे। जैसे ही बड़े पर्दे पर दृश्य चले, जश्न चित्र–मंदिर के बाहर तक फैल गया, भीड़ नाचती, चिल्लाती और प्रभास के नाम के नारे लगाती रही।

गीत के बारे में बोलते हुए थमन एस ने कहा, "'रिबेल साब' प्रभास गरु को समर्पण है—उनकी आभा, उनका स्वैग, और वो अनोखी शक्ति जो वो पर्दे पर लाते हैं। शुरुआत से ही लगा कि एक ऐसा सुर–गीत बनाना ज़िम्मेदारी है जो उनकी रचना–यात्रा के लायक हो। ये वैसा गीत होना चाहिए था जो विरासत तय करने वाला बन जाए—हर रिबेल प्रशंसक का गान। सुर–दुनिया बनाते हुए, चाहा कि इसमें 'द राजासाब' की शाही दुनिया भी झलके और वो मास–धड़कन भी रहे जिससे प्रशंसक तुरंत जुड़ जाते हैं। इसमें मेरे संगीत की पहचान भी है और वो भव्य परतें भी जो इसे जितना बड़ा होना चाहिए था, उतना बनाती हैं।"

मारुति द्वारा दिग्दर्शित और लिखित 'द राजासाब' पीपल मीडिया फैक्टरी और आइ वी वाई मनोरंजन द्वारा निर्मित है। फ़िल्म में मलविका मोहनन, निधि अग्रवाल, ऋद्धि कुमार, संजय दत्त और बोमन ईरानी भी हैं। फ़िल्म हिन्दी, तेलुगू, तमिळ, कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित होगी।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534