जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय विधानसभा के विधायक जगदीश नारायण राय के प्रयास से धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव की सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 1 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। गुरुवार को कबीरूद्दीनपुर गांव स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान सुभासपा विधायक श्री राय ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव के लोगो द्वारा काफी दिनों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। इसी के तहत उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र लिखकर उक्त सड़क के निर्माण की मांग की थी जिस पर विधायक के प्रयास से पीडब्लूडी विभाग द्वारा धर्मापुर ब्लॉक क्षेत्र के बिहरोजपुर गांव के यादव बस्ती मार्ग के लिए 1 करोड़ 1 लाख रुपये की बजट स्वीकृत कर दी गई है।
विधायक श्री राय ने बताया कि विभाग द्वारा बजट स्वीकृत करने का पत्र प्राप्त हो गया है। जल्द ही उक्त सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तेजी से शुरू हो जाएगा जिसका सीधा लाभ उक्त मार्ग से गुजरने वाले लोगो को होगा। क्षेत्र के दिनेश यादव फौजी, सुजीत जायसवाल, मेवा लाल यादव, सुरेंद्र प्रताप यादव, मस्तु मिश्र, लाल बहादुर यादव, अवधेश यादव आदि ने इस सड़क निर्माण का बजट स्वीकृत होने पर विधायक के प्रयास पर प्रसन्नता जताई।
विधायक श्री राय ने बताया कि विभाग द्वारा बजट स्वीकृत करने का पत्र प्राप्त हो गया है। जल्द ही उक्त सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तेजी से शुरू हो जाएगा जिसका सीधा लाभ उक्त मार्ग से गुजरने वाले लोगो को होगा। क्षेत्र के दिनेश यादव फौजी, सुजीत जायसवाल, मेवा लाल यादव, सुरेंद्र प्रताप यादव, मस्तु मिश्र, लाल बहादुर यादव, अवधेश यादव आदि ने इस सड़क निर्माण का बजट स्वीकृत होने पर विधायक के प्रयास पर प्रसन्नता जताई।
Tags
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur crime news
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news