Jaunpur News : ​सेंट जॉन्स स्कूल में हुआ वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह

सरायख्वाजा, जौनपुर। सेंट जॉन्स विद्यालय सिद्दीकपुर में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस वर्ष समारोह की थीम रही- "आंतरिक ज्वाला को प्रज्वलित करें-खेलें, प्रदर्शन करें और प्रबल बनें।" कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. महेन्द्र गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रोफेसर डॉ. अजय प्रताप सिंह विभागाध्यक्ष अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान पूर्वांचल विश्वविद्यालय, डॉ. मनोज वत्स सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी और श्यामा तिवारी प्रभारी निरीक्षक महिला थाना उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फादर थॉमस सी शिक्षा सचिव डायोसिस ऑफ वाराणसी ने किया। समारोह की शुरुआत प्रार्थना नृत्य से हुई जिसके बाद विद्यालय ध्वज फहराना, कबूतर एवं गुब्बारों का उड़ान तथा मशाल प्रज्वलन जैसी पारंपरिक गतिविधियों ने माहौल को ऊर्जावान बना दिया। नन्हे—मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत "पर दे झांकी मेरी" कव्वाली ने दर्शकों का मन मोह लिया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में कप एंड बॉल दौड़, मेंढक दौड़, पुस्तक संतुलन दौड़, बॉल पासिंग रिले तथा वरिष्ठ वर्ग में 100, 200, 400 मीटर दौड़, रिले दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुत एकांकी 'कर्ण', महिला सशक्तिकरण पर आधारित नृत्य और 'खेलोगे भारत तो जीतेगा भारत' विषय पर प्रस्तुत एक्रोबैटिक प्रदर्शन एवं समूह नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि "खेल एवं संस्कृति विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। प्रतियोगिता से अधिक महत्व सहभागिता और अनुशासन का है।" अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विजेता व उपविजेता पुरस्कार प्रदान किये गये। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर फ्लिक्स डिसूजा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534