मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के गोधना और चौकी कला गांव निवासी दो युवक डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गए। घायलों का उपचार हंडिया स्थित एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। बाइक सवार दोनों युवक सेवाराम यादव और राजू सरोज बारात जा रहे थे। चौकी कला गांव निवासी सेवाराम यादव के ननिहाल जौनपुर से बारात हंडिया जा रही थी। सेवा राम अपने साथ गोधना गांव निवासी राजू सरोज को भी ले गया था। रात 10 बजे हंडिया के पास प्रयागराज-वाराणसी हाइवे पर डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गये। घायल होने की सूचना मिलने पर स्वजन हण्डिया पहुंच गये और घायलों को हंडिया के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news