Jaunpur News : ​​ई—लाटरी के माध्यम से जनपदस्तरीय समिति ने किया चयन: डा. ओम प्रकाश

जौनपुर। पशुपालन विभाग द्वारा नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना वर्ष 2025-26 अन्तर्गत लक्ष्य-02 इकाई (25 गायों हेतु) बीते 6 नवम्बर को ई—लाटरी के माध्यम से जनपद स्तरीय चयन समिति द्वारा किया गया। लाभार्थी राजनीश सिंह नवापुर पोस्ट रामनगर एवं विरेन्द्र सिंह लौदो विकास खण्ड सुइथाकला का चयन हुआ है। मिनी नन्दिती कृषक समृ‌द्धि योजना 2025-26 अन्तर्गत जनपद के लक्ष्य 8 इकाई (10 उन्नत नस्ल गायों हेतु 6 नवम्बर 2025—26 को ई—लाटरी के माध्यम से जनपद स्तरीय चयन समिति द्वारा किया गया है। इस आशय की जानकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने दी है। साथ ही आगे बताया कि इसमें 8 लाभार्थियों का चयन हुआ है जिनमें राजेश शुक्ला जमैथा सिरकोनी, इन्द्राजीत भादव बरसठी, विन्देश्वरी विन्द सवायन, सरपतहां सुइथाकला, मंशा देवी नेवादा कजगांव सिरकोनी, सुधीर सिंह सरायख्वाजा सोंधी, राजीव पाण्डेय बरइछ चन्दवक केराकत, नीतू नवापुर तरती रामनगर, दिलीपराज सिंह भोगीपुर राजा बाजार महराजगंज शामिल हैं। डा. श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वदेशी गौसंवर्धन योजना 2025/26 अंतर्गत जनपद के लक्ष्य 28 (14 महिला 14 पुरुष) 82 गायों रिहाई हेतु का चयन ई—लाटरी के माध्यम से 13 नवम्बर को जनपद स्तरीय एग्जीक्यूटीव कमेटी द्वारा किया गया है। लाभार्थयों को चयन पत्र एवं अनुमति पत्र दिया गया है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534