Jaunpur News : ​यातायात माह में पुलिस की अनोखी पहल, बांटे गये 60 हेलमेट

अमित शुक्ला @ मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। यातायात माह के तहत शुक्रवार को सीओ प्रतिमा वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव मयफोर्स के साथ गोविन्दासपुर चौराहे पर यातायात अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने निःशुल्क हेलमेट वितरित किए और वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाये।
क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा और थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने यातायात अभियान के दौरान 60 हेलमेट महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों में वितरित किये। साथ ही हेलमेट पहने मिले बाइक सवारों का सम्मान करते हुये उन्हें माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया। पुलिस अधिकारियों ने हेलमेट के उपयोग को जीवन रक्षा का अनिवार्य उपाय बताते हुये लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। साथ ही अभियान के तहत दो हज़ार वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाये गये।
क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने अपील किया कि यातायात नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी है। कृपया नशे में ड्राइविंग न करें, हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगायें और मोबाइल का उपयोग करने से बचें। इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम अपनी और दूसरों की जान बचा सकते हैं।
थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और उन्हें सुरक्षित रखना। हम हेलमेट और रिफ्लेक्टर के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। स्थानीय नागरिकों ने मुंगराबादशाहपुर पुलिस की इन पहलों को सड़क सुरक्षा के लिए बेहद प्रभावी बताते हुये इसकी सराहना किया।
इस अवसर पर सीओ प्रतिमा वर्मा, प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव, उपनिरीक्षक महेश राव, उपनिरीक्षक सुनील यादव, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र तिवारी, हेड कांस्टेबल रामचंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र, कांस्टेबल दिनेश सोनकर, कांस्टेबल संदीप यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534