Jaunpur News : ​मुस्लिम हीरा की बरसी की हुई मजलिस

संजय शुक्ला @ जौनपुर। नगर क्षेत्र के कसेरी बाजार स्थित शिया जामा मस्जिद में मोहम्मद मुस्लिम हीरा की इसाले सवाब के सिलसिले की बरसी की मजलिस हुई। बाद नमाजे जुमा मोहम्मद मुस्लिम हीरा की बरसी की मजलिस को खिताब करते हुए मौलाना फै़जी अली आब्दी अपने मखसूस अंदाज में फजायल के पश्चात अयामे फातमी के सिलसिले से मसायब पड़ा जिसको सुनकर मोमिनो की आंखें नम हो गईं। तत्पश्चात मरहूम मोहम्मद मुस्लिम हीरा के बड़े भाई मोहम्मद बिलाल जानी पत्रकार ने अपने भाई को कुछ इस तरह से याद किया कि शिकार हादसे का आखिर मेरा भाई हो गया, न जाने वह कौन सी दुनिया में जाके खो गया, ढूंढती फिरती नज़र है जानी जिसको हर घड़ी, कब्र की आगोश में वह जाके कैसे सो गया। इस अवसर पर मोहम्मद हिलाल राजा, असलम नकवी, तहसीन अब्बास, अबू समामा मोती, गाज़ी, मीर अली एहरान, मीर रियान अब्बास, शमशीर हसन, रिजवान हैदर, इरशाद जैदी, नायाब हुसैन जैदी, गुड्डू इशरत, अहमद, मिर्जा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534