Jaunpur News : Governor का मना Birthday, VBSPU की दशा-दिशा में बदलाव पर ज़ोर

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एचआरडी विभाग में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष डॉ रसिकेश ने राज्यपाल के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनकी पुस्तक चुनौतियां मुझे पसंद हैं का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने उच्च शिक्षा में अनेक नवाचार लागू कर विश्वविद्यालयों की दिशा और दशा में गुणात्मक परिवर्तन किया है।
मुख्य वक्ता श्रेया सिंह ने राज्यपाल के जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 21 नवम्बर 1941 को गुजरात के मेहसाणा जिले में जन्मी श्रीमती आनंदी बेन पटेल आज महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत और सशक्त रोल मॉडल हैं। उनके संवेदनशील प्रशासन का ही परिणाम है कि राज्य विश्वविद्यालयों में सर्वाधिक महिला कुलपतियों की नियुक्ति कर उन्होंने महत्वपूर्ण मिसाल कायम की है।
प्राध्यापक अनुपम कुमार ने राज्यपाल के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि नैक, एनआईआरएफ और क्यूएस रैंकिंग में सुधारे हेतु उनकी प्रेरणा से विश्वविद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण परिवर्तन संभव हुआ है। कार्यक्रम में छात्रा निक्की ने राज्यपाल पर आधारित ऊर्जा से भरपूर कविता का पाठ कर सभी को प्रभावित किया। इसके अतिरिक्त अमृता, युगांत, श्रेया सिंह, अन्नू पांडे और अवंतिका ने भी राज्यपाल के योगदान और कार्यों को विस्तार से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में डॉ प्रवीण मिश्रा, खुशी सिंह, अमृता, संजना मिश्रा, दिव्यांशु सिंह, निधि सिंह, अन्नू पांडेय, आस्था सिंह सहित विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534