जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत किये जा रहे गणना प्रपत्रों का वितरण, प्रपत्रों का संग्रहण, एवं डिजिटाइजेशन की वर्तमान स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं तथा प्राप्त प्रपत्रों का संग्रहण करते हुए उनका डिजिटाइजेशन कार्य भी सतत रूप से प्रगति पर है।
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की। कहा कि जिन राजनैतिक दलों ने अभी तक बीएलए नियुक्त कर सूची उपलब्ध नही कराये है, शीघ्र ही उपलब्ध करा दे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने गणना पत्र भरने की संपूर्ण प्रक्रिया, विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के मुख्य प्रावधान, तथा प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न चरणों की जानकारी विस्तार से प्रदान की। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का संबंधित नियमों एवं प्रावधानों के आधार पर समाधान भी किया गया। उन्होंने कहा कि सभी दलों की सक्रिय सहभागिता से जनपद में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य और अधिक सुदृढ़ एवं सटीक बन सकेगा। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाध्यक्ष सपा राकेश कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष कांग्रेस प्रमोद कुमार, जिलाध्यक्ष बीएसपी संग्राम भारती, बीएसपी से संतोष अग्रहरि, सीपीआइएम से केएस रघुवंशी, बीजेपी से राजेश सोनकर, विनीत कुमार शुक्ला, विजय कुमार पटेल, स्कन्ध कुमार पटेल, समाजवादी पार्टी से मनोज कुमार, कांग्रेस से राकेश सिंह डब्बू, अली अंसारी और इरशाद खान, अपना दल से अनिल जायसवाल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news