जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा 2026 की टीम इस बार गरीब बच्चों में यूनिफार्म वितरण करेगी। इसके साथ ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर उसकी हिस्सेदारी भी दिखेगी। रक्तदान, पौधरोपण, जागरुकता कार्यक्रमों समेत विविध क्षेत्रों में जेसीआई जौनपुर युवा 2026 की टीम काम करेगी। यह बातें जेसीआई जौनपुर युवा 2026 के अध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता ने कही।
रविवार को शहर के एक होटल में जेसीआई जौनपुर युवा की टीम ने जेसीआई युवा के सक्रिय और ऊर्जावान सदस्य जेसीआई सेन गौरव सेठ के मंडल अध्यक्ष बनने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पत्रकारों के वार्ता के दौरान जेसीआई युवा जौनपुर के अध्यक्ष शिवेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारे जौनपुर के लिए गौरव सेठ का मंडल अध्यक्ष बनना सम्मान की बात है। जेसीआई युवा की टीम ने अपने दूसरे वर्ष में ही इतना बड़ा सम्मान प्राप्त किया है। वर्ष 2026 में युवाओं की टीम कई सामाजिक और जनहित के कार्यों का पूरा करेगी। गरीब बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित किया जाएगा। इसके साथ गरीब, जरूरतमंद लोगों की सहायता, यातायात सुरक्षा के लिए हेलमेट, रिफ्लेक्टर जैकेट और जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।मंडल अध्यक्ष जेसीआई सेन गौरव सेठ ने बताया कि जेसीआई युवा की टीम बालवाड़ी स्कूलों का सहयोग करेगी। बच्चों में पठन-पाठन की सामग्री वितरित करेगी। इतना ही नहीं दिसम्बर और जनवरी के महीने में कंबल वितरण, बुजुर्गों और असहायों की पूरी मदद की जाएगी। इसके साथ आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण और सफाई जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। जेसीआई सचिव श्रेयश जायसवाल ने कहा कि मंडल अध्यक्ष गौरव सेठ के नेतृत्व में जेसीआई युवा जौनपुर की टीम को ऊर्जा मिलेगी और पूरी मेहनत, लगन के साथ पूरी टीम काम करेगी। कार्यक्रम में अवनीश केसरवानी, आकाश केसरवानी, स्वतंत्र मौर्य, राहुल प्रजापति, अभिषेक मौर्य, गौतम सेठ सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। वाइस प्रेसिडेंट एवं मीडिया प्रभारी आबिश इमाम सनी ने सभी का आभार प्रकट किया।
Tags
Jaunpur
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news