Jaunpur News : मुठभेड़ में बीडीसी परवेज को पुलिस की गोली लगने की खबर से हतप्रभ हैं ग्रामीण

खुटहन, जौनपुर। पटैला गांव में रविवार की सुबह बीडीसी सदस्य व हार्डवेयर की दुकान के संचालक मोहम्मद परवेज को आजमगढ़ जिले में पुलिस द्वारा मुठभेड़ दिखाकर पैर में गोली मारे जाने की खबर से जहां स्वजनों में हाहाकार मच गया, वहीं घटना से ग्रामीण हतप्रभ हैं। आरोप है कि पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ दिखाकर निरापराध परवेज को निशाना बना दिया। दावा है कि वह किसी भी थाने में एक भी मुकदमे में वांछित नहीं है। बावजूद इसके आजमगढ़ पुलिस उसे फर्जी तरीके से फंसा रही है।
गांव निवासी परवेज वर्तमान में वार्ड नंबर 29 से क्षेत्र पंचायत सदस्य है। वह गांव के नेतृत्व के साथ साथ पटैला बाजार में हार्डवेयर की दुकान खोल रखा है। जिसका संचालन वह और उसका छोटा भाई अबरार अहमद मिलकर करते हैं। पिता मुनीर ने बताया कि वह शनिवार को किसी काम से आजमगढ़ गया था। भोर में सूचना मिली कि वहां की पुलिस ने मुठभेड़ में उसे गोली मार दी है। उसे घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया है। आरोप है कि उसे देखने के लिए छोटा बेटा अबरार गया तो पुलिस उसका मोबाइल छीन उसे भी हिरासत में ले ली है। पत्नी शबनम का दावा है कि मेरे पति इमानदारी से रहकर बच्चों की पढ़ाई लिखाई के साथ साथ गांव में लोगों का सहयोग करते हैं। उनके खिलाफ कहीं कोई मुकदमा न तो था और न है। पुलिस फर्जी तरीके से गोतस्कर बताकर गोली मारी है। थानाध्यक्ष चंदन राय ने भी बताया कि मोहम्मद परवेज के खिलाफ खुटहन थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534